India on Monday entered its first day of the fourth phase lockdown which happens to be different from the earlier three-phase. know the status of Delhi-NCR
लॉकडाउन-4.0 में जैसे ही कुछ बंदिशें लोग सड़कों पर आ गए. दिल्ली एनसीआर में कई जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आई जो हैरान और परेशान करने वाली थी. मसलन दिल्ली के पटपड़गंज और दिल्ली यूपी बॉर्डर इलाके में सुबह से ही सैकड़ों मजदूर बसों के इंतजार में खड़े हो गए. वहीं गाजियाबाद के रामलीला मैदान में तो मजदूरों की हुजूम उमड़ पड़ी.
#Coronavirus #Covid-19 #Lockdown-4.0 #DelhiTraffic